Best Institute for Value based Education, Conducting by Viday Bharti
जिला स्तरीय शिशु नगरी कार्यक्रम - 2023 , जिला भोपाल
विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा निर्देशित, भोपाल जिले का शिशु नगरी कार्यक्रम आज 31 दिसंबर 2023 दिन रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर कोटरा भोपाल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विद्या भारती की शिशु वाटिका संकल्पना स्पष्ट रूप से दिखाई गई, जिसमें 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं सहित अन्य झांकियों का चलित प्रदर्शन किया गया जिसमें आचार्य/दीदी ने भैया बहनों के साथ चलित कक्षा दिखाई। जिसकी मदद से बस्ता विहीन कक्षा एवं गतिविधि आधारित शिक्षा की जाती है। झांकियां में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही वर्तमान परिदृश्य राम दरबार, समरसता विषय को लेकर शबरी के झूठे बेर, हमारी संस्कृति अग्निहोत्र, हमारे संस्कार मातृ पितृ पूजन। अभिभावक एवं समाज के अन्य लोगों ने झांकियां का अवलोकन कर कहा कि शिक्षा इसके बिना अधूरी है। कार्यक्रम में भोपाल जिले के 16 शिशु वाटिका के 430 भैया बहनों ने रंगमंचीय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए डॉक्टर प्रदीप जी खरे डॉक्टर अनिल जी शिवानी प्रांतीय समिति अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी गुप्ता, विद्यालय समिति अध्यक्ष श्री अरुण जी उपाध्याय एवं भोपाल विभाग के विभाग समन्वयक श्री दीपक जी चंदेवा एवं अन्य प्रांतीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रबोधन में डॉक्टर खरे में बताया कि जिस तरह से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की संकल्पना शिशु वाटिका यानी फाऊंडेशनल स्टेज की है वह संपूर्ण क्रियान्वयन विद्या भारती के सभी विद्यालयों में दिखाई जाता है जिसकी एक सूचना झांकी यहां प्रस्तुत की गई निश्चित तौर में जिस तरह शासकीय योजना बनती है उसका क्रियान्वयन सर्वप्रथम शिशु मंदिरों में ही संपन्न होता है उसका कारण है यहां के आचार्य दीदी एवं समिति सदस्यों की सक्रियता से हि संभव है। कार्यक्रम का सफल संचालन सरस्वती शिशु मंदिर हर्षवर्धन नगर की प्रधानाचार्य श्रीमती नम्रता तिवारी ने किया।
आज के इस कार्यक्रम में शीश वाटिका की 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं की झांकियां लगाई गई साथ ही विद्या भारतीय संस्कृति और संस्कार से संबंधित अन्य झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान परिदृश्य राम दरबार आध्यात्मिक दृष्टिकोण से अग्निहोत्र संस्कार दृष्टिकोण से मातृ पितृ पूजन एवं समरसता दृष्टिकोण से शबरी के झूठे बेर की झांकियां रही।