भारतीय जीवन मूल्यो के अनुरूप भैया – बहिनों में राष्ट्रीय चरित्र, अनुशासित जीवन पद्धति, शैक्षणिक गुणवत्ता, शारीरिक व बौद्धिक क्षमता विकास, सेवा समरसता व राष्ट्र भक्ति के उद्देश्यों के साथ राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्पित है “सरस्वती शिशु मंदिर योजना” | विद्या भारती अ. भा. शिक्षा संस्थान नई दिल्ली एवं सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान म. प्र. के मार्गदर्शन में “उत्कर्ष बाल कल्याण समिति” द्वारा सन् 1994 में भोपाल महानगर के “कोटरा” में सरस्वती विद्या मंदिर की स्थापना हुई | आज इस संस्थान ने संस्कार युक्त व संस्कृति प्रेरित शिक्षा प्रदान करते हुए गौरवमयी व प्रतिष्ठा पूर्ण स्थान प्राप्त किया है |

        यह संस्थान कोटरा, में स्वयं के भव्य, सुसज्जित सर्वसुविधायुक्त भवन में आधुनिक संसाधनो से परिपूर्ण है | विद्यालय म . प्र . शासन शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा मंडल म. प्र. भोपाल से मान्यता प्राप्त है | विद्यालय का वातावरण, साज – सज्जा, व्यवस्थाएँ, क्रियाकलाप व शैक्षिक वातावण भारतीय संस्कृति, संस्कार व परम्पराओ के अतिरक्अत NEP – 2020 के अनुरूप नियोजित किया गया है |

saraswati school kotra
saraswati school kotra
[school_management_inquiry]
[school_management_noticeboard]